Kolkata:
पश्चिम बंगाल में मतगणना के प्रारंभिक रुझानों में तृणमूल-कांग्रेस गठबंधन के जीत के संकेत मिलने के बीच ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में लोगों की जीत पर उन्हें खुशी होगी। ममता ने कहा, अगर लोगों की जीत होती है, तो मुझे खुशी होगी। ममता दक्षिण कोलकाता स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के कुछ पड़ोसी उनके लिए पास ही स्थित कालीघाट मंदिर से प्रसाद और फूल लेकर आए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधानसभा चुनाव 2011, ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल, चुनाव परिणाम