विज्ञापन
This Article is From May 15, 2011

तृणमूल कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

कोलकाता / नई दिल्ली: ममता बनर्जी के सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के कुछ देर बाद तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश किया। विधायक दल के उपनेता चुने गए पार्थ चटर्जी ने कहा, हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हमने नवनियुक्त विधायकों की बैठक में पारित प्रस्ताव की एक प्रति राज्यपाल एमके नारायणन को सौंपी। इस बैठक में ममता बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया। चटर्जी ने कहा, प्रस्ताव के साथ हमने तृणमूल कांग्रेस के 184 विधायकों की सूची भी दी है। चटर्जी की अध्यक्षता में तृणमूल कांग्रेस के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल एमके नारायणन से मुलाकात की। उन्होंने कहा, राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए ममता बनर्जी को आमंत्रित करना अब राज्यपाल के ऊपर है। चटर्जी के अलावा इस प्रतिनिधिमंडल में सुल्तान अहमद, सुब्रत मुखर्जी और मुकुल राय भी शामिल थे। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता हालांकि इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं थी क्योंकि वह केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के साथ मिलकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण देने दिल्ली रवाना हुईं। शपथ ग्रहण समारोह की अभी तारीख तय नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2011, ममता बनर्जी, शपथ ग्रहण, पश्चिम बंगाल, सोनिया, मनमोहन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com