विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2013

दार्जिलिंग बंद वापस लें या कड़ी कार्रवाई झेलने को तैयार रहें : ममता बनर्जी

दार्जिलिंग बंद वापस लें या कड़ी कार्रवाई झेलने को तैयार रहें : ममता बनर्जी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा को चेतावनी देते हुए कहा है कि 72 घंटे के अंदर वह बंद को वापस ले। अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद है।

ममता ने बंद को अवैध और असंवैधानिक करार देते हुए कहा है कि अगर यह बंद वापस नहीं लिया जाता है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ममता का कहना है कि पिछले आठ दिनों से बंद झेला जा रहा है, लेकिन अब बहुत हो गया, दार्जिलिंग खोला जाना चाहिए... ममता ने यह भी कहा कि राज्यों के मामले में केंद्रीय एजेंसियों को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, यदि दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद वापस लिया जाता है, तो राज्य सरकार बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन राज्य का विभाजन नहीं होगा।

(चित्र परिचय : ममता बनर्जी की फाइल फोटो)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोरखालैंड, गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा, दार्जिलिंग बंद, ममता बनर्जी, Gorkhaland, Gorkhaland Janmukti Morcha, Mamata Banerjee, Darjeeling Bandh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com