
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल सरकार ने शारदा समूह के दो टेलीविज़न चैनलों को अपने हाथ में लेने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाताओं को बताया कि यह फैसला तारा न्यूज और तारा म्यूजिक चैनलों के कर्मचारियों के सरकारी हस्तक्षेप की मांग के बाद किया गया है। उन्होंने बताया कि चैनल के 168 कर्मचारियों को प्रति माह 16,000 रुपये अनुग्रह राशि की अदायगी की जाएगी। राज्य सरकार चैनलों को चलाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 26 लाख रुपये मुहैया कराएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि सरकार चैनलों के ऋणों की जिम्मेदारी नहीं लेगी, जो कि छह करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विधेयक की जरूरत है, लेकिन इस समय विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा है, ऐसे में सरकार इस बात का निर्णय लेगी कि इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए या एक अध्यादेश लागू किया जाए। शारदा समूह पर फर्जी निवेश योजनाओं के जरिये हजारों छोटे निवेशकों से धोखाधड़ी करने का आरोप है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि सरकार चैनलों के ऋणों की जिम्मेदारी नहीं लेगी, जो कि छह करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विधेयक की जरूरत है, लेकिन इस समय विधानसभा का सत्र नहीं चल रहा है, ऐसे में सरकार इस बात का निर्णय लेगी कि इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए या एक अध्यादेश लागू किया जाए। शारदा समूह पर फर्जी निवेश योजनाओं के जरिये हजारों छोटे निवेशकों से धोखाधड़ी करने का आरोप है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शारदा समूह, शारदा चिटफंड घोटाला, तारा न्यूज, ममता बनर्जी, शारदा समूह टीवी चैनल, Saradha Channel, Mamata Banerjee