विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2021

ममता बनर्जी आज कीर्ति आजाद और अशोक तंवर सहित कई हस्तियों से करेंगी भेंट, TMC में शामिल होने की चर्चाएं

चर्चाएं है कि कीर्ति आजाद और अशोक तंवर, ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व सांसद पवन वर्मा के भी टीएमसी ज्‍वाइन करने की चर्चाएं हैं.  

ममता बनर्जी आज कीर्ति आजाद और अशोक तंवर सहित कई हस्तियों से करेंगी भेंट, TMC में शामिल होने की चर्चाएं
ममता बनर्जी इस समय दिल्‍ली की यात्रा पर हैं
नई दिल्‍ली:

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज कई हस्तियों से मुलाकात करेंगी. ममता इस समय दिल्‍ली की यात्रा पर हैं. उनका दोपहर दो बजे राजनेता और लेखक सुधींद्र कुलकर्णी और गीतकार जावेद अख्‍तर से, तीन बजे भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी राजनेता पवन वर्मा से , 4.45 बजे पूर्व क्रिकेटर  और राजनेता कीर्ति आजाद से और शाम पांच बजे हरियाणा के राजनेता अशोक तंवर से मिलने का कार्यक्रम है. चर्चाएं है कि कीर्ति आजाद और अशोक तंवर, ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व सांसद पवन वर्मा के भी टीएमसी ज्‍वाइन करने की चर्चाएं हैं.

तेल की बढ़ी हुई कीमत से प्राप्त हुए 4 लाख करोड़ रुपये राज्यों में बांटे केंद्र सरकार : ममता बनर्जी

गौरतलब है कि वर्ष 1983 की वर्ल्‍डकप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्‍य कीर्ति आजाद बीजेपी से लोकसभा सांसद रह चुके हैं. बाद में बीजेपी छोड़कर उन्‍होंने कांग्रेस की सदस्‍यता ग्रहण कर ली थी. बंगाल चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद ममता बनर्जी देशभर में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए एक के बाद एक बड़े नेताओं को तोड़कर टीएमसी में शामिल करवा रही हैं. कांग्रेस के जो नेता टीएमसी ज्वाइन कर चुके हैं, उसमें सबसे बड़ा नाम महिला कांग्रेस अध्यक्ष रही सुष्मिता देव, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता लुईजिन्हो फेलेरियो, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी और कांग्रेस के सीनियर नेता रहे कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र ललितेश पति त्रिपाठी का है. इनमें से सुष्मिता और फलेरियो को तो TMC राज्‍यसभा का सांसद भी बना चुकी है.

ममता का सीमा सुरक्षा बल से जुड़े मुद्दे और अन्‍य मामलों को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने का कार्यक्रम है. उच्च स्तर के एक सूत्र ने बताया कि पीएम के साथ मुलाकात में वह राज्य के बकाये और बीएसएफ का बढ़ाए गए अधिकार क्षेत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगी. उन्होंने बताया कि बनर्जी 25 नवंबर को कोलकाता लौटेंगी. 

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com