विज्ञापन
This Article is From May 05, 2021

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी का शपथ ग्रहण आज, कोरोना के चलते सादगी भरा होगा समारोह

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर आज (बुधवार) राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगी.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी का शपथ ग्रहण आज, कोरोना के चलते सादगी भरा होगा समारोह
ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. (फाइल फोटो)
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर आज (बुधवार) राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगी. COVID-19 महामारी के चलते शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादगी भरा होगा. एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने मंगलवार को बताया कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, निवर्तमान सदन के नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान और माकपा के वरिष्ठ नेता बिमान बोस को कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया है.

अधिकारी ने कहा कि देश में कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है.

PM पद के लिए ममता बनर्जी? जानिए NDTV से बातचीत में क्‍या बोलीं 'दीदी'

उन्होंने कहा, 'कोविड-19 महामारी को देखते हुए ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह को बेहद साधारण रखने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को केवल ममता बनर्जी अकेले शपथ लेंगी. यह बेहद संक्षिप्त कार्यक्रम होगा.'

अधिकारी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी आमंत्रित किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि राजभवन में पांच मई को सुबह 10:45 बजे होने वाले शपथग्रहण समारोह में पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम के भी शामिल होने की उम्मीद है.

बंगाल में चुनाव नतीजों के बाद हिंसा में अब तक 12 की मौत, ममता बनर्जी की शांति बनाए रखने की अपील

सूत्रों ने कहा कि शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय जाएंगी, जहां उन्हें कोलकाता पुलिस सलामी देगी.

VIDEO: नरेंद्र मोदी और अमित शाह युग की राजनीति का अंत होगा : ममता बनर्जी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com