
मालेगांव नगर निगम चुनाव में बीजेपी के सभी 27 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव हार गए
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मालेगांव में बीजेपी ने खड़े किए थे 27 मुस्लिम उम्मीदवार
पिछले चुनावों में बीजेपी का यहां खाता भी नहीं खुला था
28 सीट जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है
नतीजों पर हारी हुई बीजेपी की उम्मीदवार शाहीन सय्यद ने कहा कि बीजेपी का चुनाव लड़ने का तरीका दूसरों से अलग है. लेकिन, इस बार बीजेपी का झंडा गाड़ दिया है और अगली बार बीजेपी यहां से जरुर जीतेगी. हालांकि बीजेपी ने यहां 7 वार्डों में जीत हासिल की है. बीजेपी के लिए पिछले चुनावों में यहां बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी. इसलिए इन सात सीटों को ही बीजेपी अपनी बड़ी जीत मानकर चल रही है.
महाराष्ट्र के भिवंडी और मालेगांव, मुस्लिम बहुल इलाकों के नगर निगम में जीत कांग्रेस के नाम रही. पार्टी ने यहा अपने दम पर बहुमत हासिल किया है. मालेगांव के कांग्रेस विधायक आसिफ शेख ने कहा कि यह सबका साथ सबका विकास इस नारे की हार का नतीजा है. कांग्रेस ने यहां 84 वार्डों में से 28 सीटें जीती हैं. जबकि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के खाते में 20 सीटें ही आई हैं.
इस बीच, भिवंडी में बीजेपी के निशान पर 4 मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं. यहां 22 मुस्लिम उम्मीदवार कमल के निशान पर चुनाव लड़े थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं