Mumbai:
2008 में हुए मालेगांव धमाके के आरोपी शिवनरायण कलसांगरा और श्याम साहू को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने कहा कि इन दोनों के खिलाफ मालेगांव धमाके में शामिल होने के सीधे सबूत नहीं मिले हैं। यह दोनों मालेगांव धमाके के मुख्य आरोपी रामचंद्र कलसांगरा को जानते थे जो अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है। शिवनारायण कलसांगरा और श्याम साहू को 1−1 लाख के मुचलके पर छोड़ा गया है।