प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मालदीव और भारत के बीच सीधी कार्गो फेरी (पोत) सेवा (Direct Ferry Service between India and Maldives) शुरू होने पर रविवार को कहा कि इस पहल से न सिर्फ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ेगा बल्कि दोनों मुल्कों की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. मोदी ने यह टिप्पणी मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih) के उस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया में की जिसमें उन्होंने सीधी कार्गो पोत सेवा के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया था. सोलिह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘माले के कुल् हूधुफ्फुशी बंदरगाह और दक्षिण भारत के बीच पहला कार्गो पोत आज रवाना हुआ है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं.'' उन्होंने कहा, ‘‘इस फेरी सेवा से भारत और मालदीव की दोस्ती और भी मजबूत होगी और दोनों देशों में समृद्धि लाएगी.''
Our thanks to PM @narendramodi and Govt of India as the Maldives-India Cargo Ferry Service goes on its maiden voyage today between Kulhudhuffushi, Malé and South India. The ferry would further strengthen #MaldivesIndia friendship and bring greater prosperity to our communities.
— Ibrahim Mohamed Solih (@ibusolih) September 26, 2020
इसके जवाब में मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति सोलिह, निश्चित तौर पर आज खुशी का दिन है. भारत और मालदीव के बीच सीधी फेरी सेवा का हमारा सपना सच हुआ है. मुझे कोई संदेह नहीं कि इससे हमारे द्विपक्षीय व्यापार और हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. भारत और मालदीव की दोस्ती और प्रगाढ़ होगी.''
It is indeed a happy day, President @ibusolih! Our dream of a direct ferry service between India and Maldives is now a reality. I have no doubt that it will promote bilateral trade and boost our economies. The Maldives-India friendship will continue to strengthen. 🇮🇳🇲🇻 https://t.co/jhduOUhaEk
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2020
गत 21 सितंबर को दोनों देशों के बीच सीधी कार्गो पोत सेवा शुरू की गई थी. पोत परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘‘अपनी पहली यात्रा के दौरान, 200 टीईयू (ट्वेन्टी फुट इक्विवैलेंट यूनिट) और 3,000 मीट्रिक टन के ब्रेक बल्क कार्गो की क्षमता वाला एक जहाज तूतिकोरिन से आज (सोमवार) कोच्चि जाएगा। वहां से यह उत्तरी मालदीव में कुल् हूधुफ्फुशी बंदरगाह और फिर माले बंदरगाह तक जाएगा.'' कार्यक्रम के अनुसार यह 29 सितंबर, 2020 को माले पहुंचेगा. यह पोत सेवा महीने में दो बार चलेगी और भारत और मालदीव के बीच किफायती, सीधी और माल परिवहन का वैकल्पिक जरिया प्रदान करेगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं