विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2018

मालदीव ने दिया भारत को झटका, ठुकराया नौसेनिक अभ्यास का प्रस्ताव

मालदीव ने आठ दिवसीय नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन’ में शामिल होने का भारत का निमंत्रण ठुकरा दिया है.

मालदीव ने दिया भारत को झटका, ठुकराया नौसेनिक अभ्यास का प्रस्ताव
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मालदीव ने क्षेत्रीय नौसैनिक अभ्यास में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
एडमिरल लांबा ने कहा, ‘उन्होंने कोई वजह नहीं बताई है.’
अभ्यास में कम से कम 16 देशों की नौसेनाएं भाग लेंगी.
नई दिल्ली: मालदीव की अंदरूनी सियासत में जारी संकट भारत के साथ उसके द्विपक्षीय रिश्तों को प्रभावित कर रहा है. ताजा मामले में मालदीव ने भारत द्वारा आयोजित क्षेत्रीय नौसैनिक अभ्यास में शामिल होने से इनकार कर दिया है. मालदीव ने आठ दिवसीय नौसैनिक अभ्यास ‘मिलन’ में शामिल होने का भारत का निमंत्रण ठुकरा दिया है और समझा जाता है कि उस द्वीपीय देश में आपातकाल के मद्देनजर यामीन सरकार की आलोचना करने पर उसने भारत को यह प्रतिक्रिया दी है. भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मालदीव को मिलन अभ्यास में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया है.’ 

उन्होंने संकेत दिया कि संभवत: वहां के मौजूदा हालात को देखते हुए मालदीव ने यह फैसला लिया हो सकता है. एडमिरल लांबा ने कहा, ‘उन्होंने कोई वजह नहीं बताई है.’ वह एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : श्रीलंकाई नौसेना ने एक बार फिर भारतीय मछुआरों को खदेड़ा, चेतावनी के साथ काट दिए नौकाओं के जाल

मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने पांच फरवरी को आपातकाल की घोषणा की थी जिसके बाद भारत और मालदीव के संबंधों में तनाव देखने को मिला. भारत ने आपातकाल को एक महीने बढ़ाये जाने पर 21 फरवरी को कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

VIDEO : भारतीय नेवी की 6 महिला अधिकारियों ने तय की 15,00 नॉटिकल मील की दूरी

नौसेना के सूत्रों ने बताया कि अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में होने वाले इस बड़े सैन्य अभ्यास में कम से कम 16 देशों की नौसेनाएं भाग लेंगी. यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन की सैन्य मौजूदगी बढ़ रही है. अधिकारियों ने संकेत दिया कि अभ्यास के दौरान बातचीत में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है.
(इनपुट भाषा से)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com