विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2014

कश्मीर मुद्दे का एकमात्र हल सीमा को अप्रासंगिक बनाना है : उमर अब्दुल्ला

कश्मीर मुद्दे का एकमात्र हल सीमा को अप्रासंगिक बनाना है : उमर अब्दुल्ला
फाइल फोटो
इस्लामाबाद:

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को प्रकाशित एक साक्षात्कार में कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे का सिर्फ एक संभावी हल यह है कि ऐसी स्थिति बनाई जाए जहां सीमा रेखा रहते हुए भी वह अप्रासंगिक हो।

डेली टाइम्स में दो पृष्ठों में प्रकाशित साक्षात्कार में उमर ने कहा है कि यदि पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ 2007 में प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी के साथ नहीं उलझते तो इस बात की काफी संभावना थी कि दोनों देशों ने इस मुद्दे पर आगे कदम बढ़ाया होता।

यह साक्षात्कार पत्रकार मेहर तरार ने किया थी जो केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के साथ कथित संबंध को लेकर हाल ही में विवाद के केंद्र में रही थी। उमर के हवाले से बताया गया है कि ..यदि आप ऐसी स्थिति बनाते हैं जिसमें सीमा रेखा मौजूद तो रहे, लेकिन अप्रासंगिक रहे, तो मुझे लगता है कि सिर्फ यही हल है। इसमें आप कश्मीर से शुरू करते हैं और फिर इसे विस्तृत करते हैं, हमारा यह दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र का विचार है।

उमर ने कहा कि उनका मानना है कि यही एकमात्र रास्ता है। जम्मू कश्मीर की समस्या 1947 से हमारे साथ है यह हमारे संबंधों को प्रभावित करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे के हल के लिए मुशर्रफ द्वारा प्रस्तावित चार सूत्री कार्यक्रम में कुछ अवसर थे। इसमें असैन्यकरण और सीमा रेखा का लचीलापन भी शामिल था।

उमर ने कहा कि नियंत्रण रेखा अप्रासंगिक हो सकता है। आप दोनों ओर असैन्यकरण कर सकते हैं। आपके पास कोई प्रणाली हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध कुछ खास स्थिति का बंधक है जो यह है कि दोनों देश अपने अपने कब्जे वाले इलाके खाली करें। उमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी 4 जनवरी को कहा था कि दोनों देश कश्मीर मुद्दे पर मुशर्रफ के शासन के दौरान एक अहम सफलता पाने के करीब थे।

यह पूछे जाने पर कि कश्मीर मुद्दे का एक व्यवहार्य हल क्या हो सकता है, उमर ने कहा कि अपने अपने कब्जे वाले इलाके खाली करने का विचार हमें कहीं नहीं ले जाएगा इसलिए इसे छोड़ दीजिए। और जब आप इससे आगे बढ़ेंगे तो आपके पास क्या क्या विकल्प हैं? क्या पाकिस्तान अपने कब्जे वाले किसी क्षेत्र को छोड़ता है? नहीं छोड़ेगा।

उमर ने मुशर्रफ के बारे में कहा कि हम उन्हें कारगिल युद्ध के चश्मे से देखते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कश्मीर मुद्दा, उमर अब्दुल्ला, जम्मू एवं कश्मीर, Kashmir Issue, Omar Abdullah, Jammu Kashmir