विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2013

पटना धमाकों के बाद नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में व्यापक बढ़ोतरी

पटना धमाकों के बाद नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में व्यापक बढ़ोतरी
नई दिल्ली:

पटना में सीरियल धमाकों के बाद नरेंद्र मोदी को एएसएल यानी एडवांस सिक्योरिटी लायजन के तहत सुरक्षा मिलेगी। यह सुरक्षा वीवीआईपी लोगों को मिलती है, जिसमें कई सुरक्षा एजेंसियां साथ काम करती हैं।

एएसएल में गुजरात पुलिस के अधिकारी, एनएसजी, आईबी के स्टेशन चीफ और राज्य के डीजीपी समेत दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के लोग शामिल होंगे। एएसएल के निर्देश पर ही नरेंद्र मोदी के आने−जाने का रूट, कार्यक्रम की जगह, उसमें शामिल होने वाले लोगों की तादाद तय की जाती है।

स्थानीय पुलिस एएसएल के निर्देश पर उन जगहों की सुरक्षा व्यवस्था करेगी, जहां मोदी जाएंगे। मोदी के आसपास की सुरक्षा एनएसजी के पास होगी, लेकिन बाकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस पर होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की सुरक्षा, पटना धमाके, Narendra Modi, Narendra Modi Security, Patna Blasts