यह ख़बर 01 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पटना धमाकों के बाद नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में व्यापक बढ़ोतरी

नई दिल्ली:

पटना में सीरियल धमाकों के बाद नरेंद्र मोदी को एएसएल यानी एडवांस सिक्योरिटी लायजन के तहत सुरक्षा मिलेगी। यह सुरक्षा वीवीआईपी लोगों को मिलती है, जिसमें कई सुरक्षा एजेंसियां साथ काम करती हैं।

एएसएल में गुजरात पुलिस के अधिकारी, एनएसजी, आईबी के स्टेशन चीफ और राज्य के डीजीपी समेत दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के लोग शामिल होंगे। एएसएल के निर्देश पर ही नरेंद्र मोदी के आने−जाने का रूट, कार्यक्रम की जगह, उसमें शामिल होने वाले लोगों की तादाद तय की जाती है।

स्थानीय पुलिस एएसएल के निर्देश पर उन जगहों की सुरक्षा व्यवस्था करेगी, जहां मोदी जाएंगे। मोदी के आसपास की सुरक्षा एनएसजी के पास होगी, लेकिन बाकी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस पर होगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com