मुंबई:
11 जुलाई 2006 को लोकल ट्रेन में हुए धमाकों के मामले में आज अदालत ने पांच दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई। वहीं, कोर्ट ने सात दोषियों को उम्र क़ैद की सज़ा दी। आइये आपको बताते हैं, किस-किस दोषी को किस-किस सााजिश के तहत सजा सुनाई गई।
सज़ा-ए-मौत
कमाल अहमद मोहम्मद वकील अंसारी
मोहम्मद फ़ैज़ल अताउर रहमान शेख़
एहतेशाम कुतुबुद्दीन सिद्दीक़ी
नावेद हुसैन ख़ान राशिद हुसैन ख़ान
आसिफ ख़ान बशीर ख़ान
उम्रक़ैद
डॉ. तनवीर अहमद मोहम्मद इब्राहिम अंसारी
मोहम्मद माजिद मोहम्मद शफ़ी
शेख़ मोहम्मद अली आलम शेख़
मोहम्मद साजिद मगरब अंसारी
मुज़म्मिल अताउर रहमान शेख़
सोहैल महमूद शेख़
ज़मीर अहमद रहमान शेख़
सज़ा-ए-मौत
कमाल अहमद मोहम्मद वकील अंसारी
- विस्फोटक का बंदोबस्त किया
- बम प्लांट किया जो माटुंगा स्टेशन पर फटा
मोहम्मद फ़ैज़ल अताउर रहमान शेख़
- अपने घर में साज़िश के लिए बैठक
- ट्रेन में बम प्लांट किया जो जोगेश्वरी में फटा
एहतेशाम कुतुबुद्दीन सिद्दीक़ी
- लोकल ट्रेन का सर्वे किया
- ट्रेन में बम प्लांट किया जो मीरा रोड में फटा
- पाकिस्तानी आतंकियों को मुंब्रा ले गया
नावेद हुसैन ख़ान राशिद हुसैन ख़ान
- बम गोवंडी से बांद्रा ले गया
- ट्रेन में बम प्लांट किया जो खार में फटा
- लोकल ट्रेन का सर्वे किया
आसिफ ख़ान बशीर ख़ान
- साज़िश की मीटिंग में हिस्सा लिया
- विस्फोटक का बंदोबस्त किया
- ट्रेन में बम प्लांट किया जो बोरीवली में फटा
उम्रक़ैद
डॉ. तनवीर अहमद मोहम्मद इब्राहिम अंसारी
- मोहम्मद अली के घर में बम बनाने में मदद
मोहम्मद माजिद मोहम्मद शफ़ी
- पाकिस्तानी आतंकियों को मुंबई लाया
- धमाके के बाद वापस बांग्लादेश ले गया
शेख़ मोहम्मद अली आलम शेख़
- बम बनाने के लिये अपना घर दिया
मोहम्मद साजिद मगरब अंसारी
- बम धमाके के लिए इलेक्ट्रिक सर्किट बनाया
मुज़म्मिल अताउर रहमान शेख़
- साज़िश की मीटिंग में हिस्सा लिया
- लोकल ट्रेन का सर्वे किया
सोहैल महमूद शेख़
- साज़िश की मीटिंग में हिस्सा लिया
- लोकल ट्रेन का सर्वे किया
ज़मीर अहमद रहमान शेख़
- साज़िश की मीटिंग में हिस्सा लिया
- लोकल ट्रेन का सर्वे किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं