
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक तो पति की हत्या और ऊपर से पंचायत का तालिबानी फ़रमान। यह चौंकानेवाली ख़बर आ रही है बुलंदशहर से जहां पंचायत ने फरमान जारी कर महविश और उसके ससुरालवालों को गांव से बाहर जाने के लिए कह दिया है।
आमिर ख़ान के शो सत्यमेव जयते में आनेवाली महविश की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। महविश और शौहर अब्दुल हकीम ने अपने ऊपर ज़ुल्म की दास्तां आमिर से बयां की थी। उसके बाद अब्दुल हकीम की बीते 22 नवंबर को घर से थाने जाते वक्त हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कार्रवाई भी की लेकिन पंचायत के लोग जुल्म ढाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।