विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2016

महोबा : भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

महोबा : भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
बांदा: महोबा जिले में शुक्रवार को कार हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई।

मध्यप्रदेश के छतरपुर जा रहा था परिवार
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र की सुरा पुलिस चौकी के निकट एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। सक्सेना ने बताया कि कार सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।

कार के परखच्चे उड़े
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में बृजेश (35), उनकी पत्नी कंचन (32), सर्वेश (30), उसकी पत्नी ऋतु (29) तथा दोनों भाइयों के चार बच्चों की मौत हो गई। सक्सेना ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महोबा, बांदा, सड़क दुर्घटना, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत, छतरपुर, Mahoba, Road Accident, 8 Deaths, Chhatarpur, UP, MP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com