महाराष्ट्र के हिंगोली में एक महाराज ने ली अग्नि समाधि

महाराष्ट्र के हिंगोली में एक महाराज ने ली अग्नि समाधि

औढ़ा नागनाथ तहसील के सुरेगांव के हनुमान मंदिर के महाराज

हिंगोली:

महाराष्ट्र में हिंगोली जिले के औढ़ा नागनाथ तहसील के सुरेगांव के हनुमान मंदिर में एक महाराज ने अग्नि समाधि ले ली है.

(महाराज का समाधि स्थल)

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के औढ़ा नागनाथ तहसील विट्ठल महाराज पोले (60) ने  आज सुबह मंदिर में अग्नि समाधि ली है.  
 
(महाराज के समाधि लेने के बाद एकत्र हुए लोग)

लोगों का कहना है कि पोले पिछले 5 साल से सुरेगांव के पास मंदिर में ही रह रहे थे. इस घटना से इलाके में खलबली मच गई है.

वहीं, पुलिस ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस अधिकारी गणपत बराडे ने कहा कि इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है.परिजनों का कहना है कि वे दुनिया से विरक्त थे.

जानकारी के अनुसार महाराज से मंदिर के बाहर अग्नि समाधि ले ली. जब लोगों ने आग की लपटे देखीं तब उन्हें इस बारे का पता चला. लोगों का कहना है कि वह काफी दिनों से लोगों से ऐसा करने की बात कह रहे थे.

पुलिस ने केस न दर्ज करने की मांग करते हुए परिजनों ने कहा है कि वह उनकी अस्थियां नदी में प्रवाहित करना चाहते हैं. क्योंकि यह समाधि उन्होंने अपनी इच्छा से ली है, तो कृपया मामले को यहीं खत्म कर दिया जाए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com