Maharashtra corona positive children : राज्य में करीब एक लाख बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं
मुंबई:
महाराष्ट्र में लगातार दूसरे 10 हजार से थोड़े ज्यादा कोरोना के मामले रिपोर्ट हुए हैं. मंगलवार को पिछले 24 घंटे की बात करें तो 295 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 16,577 लोग कोरोना से उबरे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 58 लाख 52 हजार 891 तक पहुंच गई है. जबकि कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद 55,80, 925 हो गई है. राज्य में कोरोना से एक लाख से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. यहां कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 101172 तक पहुंच गया है. हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस अभी भी 167927 हैं, जो बड़ा आंकड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं