Mumbai:
महाराष्ट्र में पंचायत समिति और महानगर पालिका में महिलाओं को अब 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। महाराष्ट्र विधानसभा ने इससे संबंधित विधेयक पास कर दिया है। 2012 में होने वाले चुनावों में यह लागू होगा। विधेयक पास होने के बाद ही कांग्रेस और एनसीपी में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है। एनसीपी नेता जयंत पाटील का कहना है कि महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण शरद पवार के कारण मिला जबकि मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है कि ये राजीव गांधी का सपना था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, विधानसभा, विधेयक 50 फीसदी