महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े (फाइल फोटो).
मुंबई:
किसानों के विशाल मार्च और विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने मुंबई में दसवीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को सोमवार को परीक्षा केंद्रों पर जल्द पहुंचने की सलाह दी है.
नासिक से विशाल रैली के रूप में मुंबई पहुंच चुके किसानों की दक्षिण मुंबई में स्थित विधान भवन का घेराव करने की योजना है. पूरा ऋण माफ करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
तावड़े ने ट्वीट किया है कि किसानों के विशाल मार्च के मद्देनजर एसएससी के विद्यार्थियों को सलाह है कि वे कल की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंच जाएं.
नासिक से विशाल रैली के रूप में मुंबई पहुंच चुके किसानों की दक्षिण मुंबई में स्थित विधान भवन का घेराव करने की योजना है. पूरा ऋण माफ करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
तावड़े ने ट्वीट किया है कि किसानों के विशाल मार्च के मद्देनजर एसएससी के विद्यार्थियों को सलाह है कि वे कल की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंच जाएं.
तावड़े ने यह भी कहा है कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यार्थियों के अकादमिक भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करें.In light of #KisanLongMarch, #SSC students appearing for exams tomorrow are advised to ensure that they reach exam centres well beforehand to avoid delays. Concerned officials are hereby instructed to ensure safety & well-being of the students, safeguarding their academic future.
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) March 11, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं