महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन की जारी कोशिशों के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार देर शाम NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की. शरद पवार के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात के बाद ये दोनों नेता मिले थे. शरद पवार से मुलाकात के बाद न्यूज एजेंसी ANI से शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मुझे भरोसा है कि जल्द ही सरकार बन जाएगी. शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि सरकार बनाने की जिम्मेदारी हमारी नहीं थी. जिन लोगों की यह जिम्मेदारी थी, वे भाग गए, लेकिन मुझे विश्वास है कि जल्द ही सरकार बन जाएगी.
Sanjay Raut,Shiv Sena after meeting NCP Chief Sharad Pawar: The responsibility to form Govt was not ours, the ones who had that responsibility ran away, but I am confident that soon we will have a Govt in place. #MaharashtraGovtFormation pic.twitter.com/79hXJifMNe
— ANI (@ANI) November 18, 2019
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में NCP प्रमुख शरद पवार और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की मुलाकात हुई. शरद पवार ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोनिया गांधी के साथ राज्य के राजनीतिक हालात को लेकर बात हुई. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के साथ मुलाकात में महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक गतिरोध पर चर्चा हुई और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को राज्य की स्थिति से अवगत कराया.
केंद्रीय मंत्री ने सुझाया महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का नया फार्मूला, संजय राउत ने कहा- अगर बीजेपी चाहे...
शिवसेना के साथ सरकार बनाने की बात पर पवार ने कहा कि बैठक में शिवसेना को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने शिवसेना के साथ सरकार गठन के सवाल पर कहा कि कि उन्हें समर्थन देने वाली सभी पार्टियों से चर्चा के बाद ही वो कोई निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि सबकी राय लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी.
VIDEO: सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद NCP प्रमुख शरद पवार की प्रेस कांफ्रेंस
(इनपुट: ANI से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं