विज्ञापन

'पहले अजित पवार को जेल भेजने की बात थी अब डिप्टी CM बना दिया, मोदी है तो मुमकिन है', कांग्रेस ने पूछे 10 सवाल

महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से 10 सवाल पूछे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 23 नवंबर का दिन एक काले अध्याय के रूप में दर्ज़ होगा.

'???? ???? ???? ?? ??? ????? ?? ??? ?? ?? ?????? CM ??? ????, ???? ?? ?? ?????? ??', ???????? ?? ???? 10 ????
Maharashtra News : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी और अमित शाह से 10 सवाल पूछे हैं
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से 10 सवाल पूछे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 23 नवंबर का दिन एक काले अध्याय के रूप में दर्ज़ होगा. अवसरवादी अजीत पवार को जेल की सलाखों का डर दिखा कर प्रजातंत्र की हत्या कर दी गई है. यह महाराष्ट्र के लोगों से धोखा है. सुरजेवाला ने कहा कि पहले तो बोलते थे कि अजीत पवार को आर्थर रोड जेल भेजेंगे अब उन्हीं को उप मुख्यमंत्री बना दिया गया है क्योंकि मोदी हैं तो मुमकिन है. कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने अमित शाह के हिटमैन के रूप में काम किया है. बाबा साहेब के प्रदेश में संविधान को रौंदने वाले मोदी जी और अमित शाह हैं.

कांग्रेस के 10 सवाल

  1. सरकार बनाने का दावा कब और किसने पेश किया था. सरकार बनाने के दावे पर बीजेपी-NCP के कितने विधायकों के हस्ताक्षर हैं.

  2. उन हस्ताक्षरों को कब किसने सत्यापित (वेरिफाई) किया है.

  3. राज्यपाल महोदय ने रात में कितने बजे राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की है.

  4. केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की है तो कितने बजे की गई. 

  5. कैबिनेट की बैठक रात में कितने बजे हुई और इस बैठक में कौन-कौन मंत्री शामिल था.

  6. कैबिनेट की अनुशंसा रात में राष्ट्रपति महोदय के पास कितने बजे भेजी गई.

  7. अनुशंसा को रात में कितने बजे राष्ट्रपति ने स्वीकार किया.

  8. राज्यपाल महोदय ने कब और कितने बजे शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया.

  9. सिर्फ़ एक ऐजेंसी ANI वालों के अलावा बाक़ी पत्रकारों को महाराष्ट्र के चीफ़ जस्टिस को क्यों नहीं बुलाया?

  10. शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल ने यह क्यों नहीं बताया कि बहुमत कब और कितनों में साबित करना है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Randeep Surjewala, रणदीप सुरजेवाला Ahmed Patel, Congress, Maharashtra, Amit Shah, Devendra Fadnavis, Ajit Pawar, Sharad Pawar, Uddhav Thackeray, BJP-NCP, Shiv Sena, महाराष्ट्र, महाराष्ट्र सीएम, महाराष्ट्र न्यूज, सुशील मोदी, देवेंद्र फडणवीस, शरद पवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com