विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2013

महाराष्ट्र में सिंचाई परियोजना के ठेके में कई नेताओं ने ली घूस?

महाराष्ट्र में सिंचाई परियोजना के ठेके में कई नेताओं ने ली घूस?
महाराष्ट्र के कथित सिंचाई घोटाले में एक कंस्ट्रकशन कंपनी की ओर से नेताओं को 43 करोड़ रुपये की घूस देने के आरोप लग रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा कि ये सब लेनदेन आयकर विभाग की ओर से एक छापेमारी के दौरान जब्त की गई डायरी में मौजूद है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: क्या महाराष्ट्र के कथित सिंचाई घोटाले में कई नेताओं को एक कंस्ट्रकशन कंपनी की ओर से 43 करोड़ रुपये की घूस दी गई? सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने इन आरोपों को पुख्ता करने के लिए कहा कि यह सब लेनदेन आयकर विभाग की ओर से इस कंपनी पर की गई छापेमारी के दौरान जब्त की गई एक डायरी में मौजूद है।

पाटकर के मुताबिक घूस का यह पैसा महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार, कांग्रेस नेता सुनील देशमुख, बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे को दिया गया है।

पाटकर ने मांग की है कि उनके आरोपों की जांच के लिए एक कमिशन का गठन किया जाए। पाटकर ने कहा कि मामले में जो भी जांच चल रही है, वह सही तरह से नहीं चल रही है और अहम बातों को जांच में छोड़ा जा रहा है। पाटकर के इन आरोपों को अजित पवार, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ने ही खारिज किया है।

मेधा पाटकर के आरोपों को बीजेपी के नेता गोपीनाथ मुंडे ने सिरे से नकार दिया है। मुंडे के प्रवक्ता के मुताबिक पाटकर के आरोप पूरी तरह से आधारहीन हैं। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी और कॉन्ट्रैक्टर का मेधा पाटकर ने जिक्र किया है, गोपीनाथ मुंडे न तो उन्हें जानते है और न ही कभी उनसे मिले हैं। मुंडे के साथ उनकी पार्टी भी खड़ी है। पार्टी के प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा कि पाटकर की ओर से उनके नेता पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेधा पाटकर, नेताओं को घूस, महाराष्ट्र सिंचाई घोटाला, अजित पवार, गोपीनाथ मुंडे, Medha Patkar, Kickbacks To Leaders, Ajit Pawar, Nitin Gadkari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com