महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक बोले- सभी को मुफ्त मिलनी चाहिए कोरोना वैक्सीन

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि देश के हर नागरिक को COVID-19 की वैक्सीन मुफ्त दी जानी चाहिए.

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक बोले- सभी को मुफ्त मिलनी चाहिए कोरोना वैक्सीन

नवाब मलिक उद्धव सरकार में मंत्री हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं नवाब मलिक
  • मलिक ने कोरोना वैक्सीन पर दिया बयान
  • बोले- सबको मुफ्त मिलनी चाहिए वैक्सीन
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 96 लाख पार है. एक्टिव केस 4 लाख करीब हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 4 दिसंबर को कोरोनावायरस (Corona Vaccine) की वैक्सीन को लेकर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. पीएम मोदी ने कहा था कि देश को अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिलने वाली हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि देश के हर नागरिक को COVID-19 की वैक्सीन मुफ्त दी जानी चाहिए.

नवाब मलिक ने कहा, 'पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी और अब वो कह रहे हैं कि केंद्र और राज्य वैक्सीन का दाम तय करेंगे, ऐसा कैसे हो सकता है. बिहार में वो मुफ्त वैक्सीन की बात कह चुके हैं. हम मांग करते हैं कि हर भारतीय को वैक्सीन मुफ्त लगनी चाहिए.'

कोरोना पर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा संबोधन

बता दें कि पीएम मोदी ने देश में कोरोनावायरस के हालात और वैक्सीन पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की थी. बैठक में पीएम ने कहा, 'इस बारे में बीते दिनों मेरी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी लंबी बात हुई थी. टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे. कुछ दिन पहले मेरी मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रही वैज्ञानिक टीमों से काफी देर तक सार्थक बातचीत हुई है. भारत के वैज्ञानिक अपनी सफलता को लेकर बहुत आश्वस्त हैं.'

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com