
Maharashtra Coronavirus Update: देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है. महाराष्ट्र के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वहां 690 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. इनमें 55 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, अब तक 56 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें मुंबई से 29, पुणे से 17, अहमदनगर से 3, औरंगाबाद से 2 और पीएमपीसी से 4 मामले शामिल हैं.
बता दें कि भारत में अबतक कोरोनावायरस से 77 लोगों की मौत हो चुकी है और 3374 लोग इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. देश में बीते 24 घंटे में Coronavirus के 472 मरीज सामने आए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 267 है. आपको बता दें कि कोरोनावायरस (COVID-19) की रोकथाम को लेकर सरकारों की ओर से हर संभव की कोशिश की जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से सबसे ज्यादा 24 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद 10 मौत गुजरात में, सात तेलंगाना में, दिल्ली और मध्य प्रदेश में छह-छह और पंजाब में पांच मौत हुई हैं. कर्नाटक में चार लोगों की, जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और केरल में दो-दो मौत हुई हैं. आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
इसके बाद तमिलनाडु में 485 और दिल्ली में 445 मामले हैं. केरल में संक्रमित लोगों की संख्या 306, तेलंगाना में 269 और उत्तर प्रदेश में 227 हो गई है. राजस्थान में 200 और आंध्र प्रदेश में अब तक 161 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. कर्नाटक में मामले बढ़कर 144 हो गए हैं. गुजरात में 105 और मध्य प्रदेश में 104 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं. जम्मू-कश्मीर से 92 मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है. पंजाब में 57 और हरियाणा में 49 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं. बिहार में 30, असम में 24, उत्तराखंड में 22, ओडिशा में 20, चंडीगढ़ में 18 और लद्दाख में अब तक 14 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. उधर, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से 10 मामले सामने आए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में नौ मामले हैं. गोवा में सात, हिमाचल प्रदेश से छह और पुडुचेरी में पांच लोग संक्रमित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं