Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 635 हो गई है. राज्य में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 52 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने अपने घर जा चुके हैं. शनिवार को कोरोना के 145 पॉजिटिव मामले सामने आए और 6 की मौत हो गई. मरने वालों में 4 मुम्बई के थे जबकि एक मुम्ब्रा का और एक अमरावती का था. क्लस्टर कंटेनमेंट कृति योजना के तहत अब तक 10 लाख नागरिकों का सर्वेक्षण हो चुका है. राज्य में कोरोना के 635 मरीजों में से मुंबई के 377, पुणे (शहर व ग्रामीण भाग) से 82, सांगली से 25, ठाणे (मुंबई को छोड़कर) से 77, नागपुर से 17, अहमदनगर से 17, यवतमाल से 4, लातूर से 8, बुलढाणा से 5, सातारा, औरंगाबाद, उस्मानाबाद प्रत्येक से 3-3, कोल्हापुर-रत्नागिरी-जलगांव प्रत्येक से 2-2 और सिंधुदुर्ग-गोंदिया-नाशिक-वाशीम-अमरावती-हिंगोली में से प्रत्येक से 1-1 मामला सामने आया है.
राज्य में शनिवार को कुल 708 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए. शनिवार तक भेजे गए 14503 नमूनों में से 13717 नमूने निगेटिव पाये गये हैं जबकि 635 पॉजिटिव पाये गये. राज्य में 42713 लोग घरों में आइसोलेशन में हैं तो 2913 लोगअलग-अलग संस्थानों में क्वारंटाइन में हैं.
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ से महाराष्ट्र में आने वाले 1225 लोगों की सूची मिली है लेकिन अभी तक 1033 से ही संपर्क हो पाया है. उनमें से 738 को आइसोलेशन में रखा गया है. इनमें से 7 कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. क्लस्टर कंटेनमेंट कृतियोजना के तहत मुम्बई में 523 टीम काम कर रही हैं जबकि पुणे में 423, नागपुर में 210 और नवी मुंबई में 196 टीमें काम कर रही हैं. राज्य के कुल 2849 सर्वेक्षण टीमों के जरिये 10 लाख से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है.
भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3072 हो गई है. देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 75 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 525 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस की रफ्तार ने बीते 24 घंटों में जबरदस्त तेजी से बढ़ी है. इस दौरान 525 मरीज सामने आए हैं. इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 213 लोग ठीक हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं