
Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 12,134 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 15,06,018 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 302 मौतें हुईं जिससे मृतक संख्या बढ़कर 39,732 हो गई. अधिकारी ने बताया कि दिन में अस्पतालों से 17,323 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 12,29,339 हो गई. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,36,491 है. दिन में मुंबई शहर में कोविड-19 के 2,289 नये मामले सामने आये जिससे महानगर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,25,073 हो गई. वहीं मुंबई में मृतक संख्या बढ़कर 9,343 हो गई. इनमें से 47 मरीजों की मौत शुक्रवार को हुई. पुणे शहर में कोविड-19 के 713 नये मामले सामने आये जिससे शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,63,617 हो गई जबकि 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,702 हो गई. राज्य में अभी तक 74,87,383 जांच हुई हैं.
दिल्ली में होम क्वॉरन्टीन COVID-19 मरीज़ों के घर पर अब नहीं लगेगा पोस्टर
बता दें कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 70,496 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. इससे, देश में COVID संक्रमितों की कुल तादाद 69,06,151 हो गई. वहीं, बीते 24 घंटों में 964 मरीज़ों की मौत होने से अब तक 1,06,490 लोगों की इस वायरस की वजह से जान जा चुकी है.
दिल्ली में सर्दियों में बढ़ेगा कोरोना! हर दिन 15000 नए मामलों के लिए तैयार रहने की जरुरत : रिपोर्ट
हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 78,365 मरीज़ ठीक हुए हैं, जो कि नए दर्ज केसों की तुलना में अधिक हैं. अब तक 59,06,069 मरीज़ इस जानलेवा वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं