महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9,927 नए मामले, 56 मरीजों की मौत

Maharashtra Coronavirus Cases: राज्य में 95,322 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, मृतक संख्या 52,556 हो गई

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9,927 नए मामले, 56 मरीजों की मौत

मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,927 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 56 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 22,38,398 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 52,556 हो गई है. उन्होंने बताया कि आज 12,182 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही अब तक 20,89,294 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में 95,322 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. कई दिनों के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या में थोड़ी सी गिरावट आई है. सोमवार को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 97,637 थी.

पुणे शहर में सबसे ज्यादा 1,110 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिसके बाद वहां पर कुल मामले 1,01,389 पहुंच गए हैं.
मुंबई शहर में 1,012 लोगों में संक्रमण पाया गया है, जिसके बाद कुल मामले 3,35,595 हो गए हैं और दो संक्रमितों की मौत के बाद शहर में मृतकों की संख्या 11,510 हो गई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुंबई मंडल में 1940 नए मरीज मिले हैं और 11 संक्रमितों की मौत हुई है. क्षेत्र में कुल मामले 7,44,060 पहुंच गए और 19,901 लोगों की बीमारी से मौत हुई है. मुंबई मंडल में मुंबई और इसके उपनगर आते हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)