महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर अब चुनाव आयोग की नजर, आचार संहिता लागू

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर अब चुनाव आयोग की नजर, आचार संहिता लागू

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)

खास बातें

  • नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव की घोषणा
  • सोशल मीडिया पर होने वाले प्रचार पर रहेगी नजर
  • देवेंद्र फडणवीस का एक सरकारी और एक व्यक्तिगत ट्वीटर हैंडल
मुंबई:

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट पर राज्य चुनाव आयोग के निर्बंध लागू हो गए हैं. महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है, जिसे लेकर इस फैसले का ऐलान हुआ है.

महाराष्ट्र के राज्य चुनाव आयुक्त जेएस सहारिया ने अपने दफ्तर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, चुनाव की आचार संहिता तत्काल प्रभाव से राज्य में लागू हो चुकी है. ऐसे में किसी को भी वोटर को प्रभावित करने की अनुमति नहीं होगी.

चुनाव आयुक्त ने आगे जाकर यह भी स्पष्ट कर दिया कि सोशल मीडिया पर होने वाले प्रचार पर उनकी कड़ी नजर होगी. सरकारी विज्ञापन तथा मुख्यमंत्री के ट्वीट इसके दायरे में होंगे.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का एक सरकारी ट्वीटर हैंडल है जबकि दूसरा व्यक्तिगत. इन हैंडलों पर सरकारी योजनाओं के उद्घाटन से लेकर कई और सूचनाओं के ट्वीट किए जाते हैं. इनमें से सरकारी खर्चे से होने वाले ट्वीट पर अब आयोग के निर्बंध होंगे. इसी के साथ फडणवीस सरकार के दो साल पूरे होने पर जारी ऐड कैम्पेन पर भी चुनाव आयोग की नजर होगी.

महाराष्ट्र में 212 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव का ऐलान हो चुका है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com