विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2014

राहुल की नाराजगी के बाद आज महाराष्ट्र सरकार की आदर्श रिपोर्ट पर बैठक

राहुल की नाराजगी के बाद आज महाराष्ट्र सरकार की आदर्श रिपोर्ट पर बैठक
फाइल फोटो
मुंबई:

कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बात पर अमल करते हुए महाराष्ट्र सरकार आज आदर्श रिपोर्ट पर पुनर्विचार के लिए कैबिनेट की बैठक करेगी। इस रिपोर्ट में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम हैं।

पार्टी के एक नेता के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण ने राज्य के प्रदेश अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे से भी इस मामले पर विचार-विमर्श किया है।

दरअसल, आदर्श घोटाले की जांच के लिए बनी न्यायिक आयोग की रिपोर्ट को महाराष्ट्र सरकार ने 20 दिसंबर को खारिज कर दिया था। बाद में राहुल गांधी ने कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों की बैठक में इस बात पर नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट पर पुनर्विचार की बात कही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, आदर्श रिपोर्ट, महाराष्ट्र सरकार, Rahul Gandhi, Adarsh Scam, Maharashtra Cabinet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com