
बीजेपी सांसद नाना पटोले ने लोकसभा से दिया इस्तीफा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नाना पटोले ने पार्टी भी छोड़ दी है
पटोले ने गुजरात चुनाव के मतदान से ठीक 1 दिन पहले दियाा इस्तीफा
पटोले ने कहा, अभी तक यह तय नहीं किया किस पार्टी में शामिल होंगे
उत्तर प्रदेश में धान खरीद में चार गुना वृद्धि, 1,68,112 किसान हुए लाभान्वित
पटोले ने यह कदम गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान (शनिवार) से ठीक एक दिन पहले उठाया है. हाल के महीनों में भाजपा नेतृत्व के जोरदार आलोचक रहे पटोले ने कहा कि वह पार्टी इसलिए छोड़ रहे हैं, क्योंकि वह काफी दुखी और पार्टी द्वारा खुद को उपक्षेति महसूस कर रहे हैं.
लोकसभा सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंपने के तत्काल बाद उन्होंने मीडिया से कहा, "जिस वजह से मैं पार्टी(भाजपा) में शामिल हुआ था, वह झूठा साबित हुआ, लेकिन अब मैं(इस्तीफा देने के बाद) अपने भीतर की बैचेनी से मुक्त हो गया हूं."
VIDEO: क्या अमरेली के किसान बीजेपी से नाराज़ हैं?
पटोले ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे, लेकिन वह 'किसी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दल' में शामिल होने पर विचार करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं