
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:
महाराष्ट्र में सरकारी मेडिकल सेवाएं महंगी कर दी गई हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी आदेश निकालकर इसकी सूचना दी है। अब राज्य के सरकारी अस्पतालों में केस पेपर, सोनोग्राफी, मेडिकल सर्टिफिकेट और दाखिला पाने के लिए दोगुना शुल्क देना होगा। एम्बुलेंस सेवा के लिए अब 8 रुपये प्रति किलोमीटर के बजाए 15 रुपये देने होंगे। एनेस्थीसिया के शुल्क में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है। 120 रुपये की यह सेवा अब 1000 रुपये में मिलेगी।
14 साल से नहीं बढ़े थे शुल्क
महाराष्ट्र का स्वास्थ्य विभाग शिवसेना के पास है और विभाग के मंत्री शुल्क में बढ़ोत्तरी का समर्थन कर रहे हैं। मुंबई में संवाददाताओं से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ दीपक सावंत ने कहा कि मेडिकल सेवाओं के पिछले 14 साल से शुल्क नहीं बढ़े और इन्हें बढ़ाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सरकार के पास मशीनों के मेंटेनेंस के लिए बजट से पैसा नहीं मिलता।
कांग्रेस ने किया फैसले का विरोध
सरकारी फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया है। विपक्ष इस शुल्क वृद्धि के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहा है। कांग्रेस नेता नारायण राणे ने कहा है कि सरकार का फैसला गरीबों की जेब पर मार करेगा। इससे महंगाई लाई जा रही है।
14 साल से नहीं बढ़े थे शुल्क
महाराष्ट्र का स्वास्थ्य विभाग शिवसेना के पास है और विभाग के मंत्री शुल्क में बढ़ोत्तरी का समर्थन कर रहे हैं। मुंबई में संवाददाताओं से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ दीपक सावंत ने कहा कि मेडिकल सेवाओं के पिछले 14 साल से शुल्क नहीं बढ़े और इन्हें बढ़ाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सरकार के पास मशीनों के मेंटेनेंस के लिए बजट से पैसा नहीं मिलता।
कांग्रेस ने किया फैसले का विरोध
सरकारी फैसले का कांग्रेस ने विरोध किया है। विपक्ष इस शुल्क वृद्धि के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहा है। कांग्रेस नेता नारायण राणे ने कहा है कि सरकार का फैसला गरीबों की जेब पर मार करेगा। इससे महंगाई लाई जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, मेडिकल सेवाएं महंगी, राज्य सरकार का फैैसला, शिवसेना, कांग्रेस, Maharashtra, Medical Services, Fees Hike, Maharashtra Government, Shivsena, Congress