कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने की रहेगी. सावंत ने ट्वीट में यह कहा. राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के हालिया रूझान के मुताबिक, भाजपा 102 सीटों पर आगे चल रही है जबकि शिवसेना 63 सीटों पर, कांग्रेस 37 सीटों पर, राकांपा 54 सीटों पर आगे चल रही है. 14 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. हालांकि कांग्रेस की प्रचार समिति के सदस्य संजय लाखे पाटिल ने सावंत के इस ट्वीट की आलोचना की. पाटिल ने फेसबुक पर पोस्ट किया, 'यह राजनीतिक दिवालियापन और मूर्खता है. कांग्रेस को इस तरह सियासी आत्महत्या करने से दूर रहना चाहिए. इसके बजाए पार्टी को मजबूत विपक्ष बनकर जनता का आत्मविश्वास जीतना चाहिए.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी शिवसेना गठबंधन ने भले ही 288 सीटों में से बहुमत का आंकड़ा 145 सीटों को पार कर लिया हो लेकिन जो समीकरण बने हैं वह बीजेपी के लिए ठीक नहीं है. एनडीए को यहां पर 169 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. यहां पर एनडीए को 17 सीटों का नुकसान हो रहा है. लेकिन बीजेपी को पिछली बार की तुलना में 23 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है तो शिवसेना की सीटें पिछली बार के मुकाबले थोड़ी बढ़ या आसपास दिखाई दे रही है.
Election Results 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा हमारे परंपरागत गढ़ नहीं थे: विनय सहस्रबुद्धे
अन्य खबरें :
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं