विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2019

Election Results 2019: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना मिलकर बनाएंगे सरकार, हरियाणा में जारी है कांग्रेस की कड़ी टक्कर

Election Results 2019 LIVE: बीजेपी आलकमान ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किया है और वहीं खबर है कि हरियाणा में कांग्रेस ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है.

Election Results 2019: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना मिलकर बनाएंगे सरकार, हरियाणा में जारी है कांग्रेस की कड़ी टक्कर
Assembly Election Results 2019: हरियाणा, महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री
नई दिल्‍ली:

Assembly Election Results 2019:  हरियाणा (Haryana) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2019) के लिए मतगणना जारी है. 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब तक जो रुझान सामने आए हैं  बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक सफलता मिलती नहीं दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी को 100 के आसपास सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं हरियाणा में 75 से ज्यादा सीटें जीतने का ख्वाब भी पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं हरियाणा में कांग्रेस को 17 सीटों का फायदा होता दिखाई दे रहा है. फिलहाल बीजेपी आलकमान ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किया है और वहीं खबर है कि हरियाणा में कांग्रेस ने जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है. हालांकि चौटाला ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं और सूत्रों का यह भी कहना है कि बीजेपी भी दुष्यंत चौटाला पर अंदर ही अंदर डोरे डाल रही है. 2014 के विधानसभा चुनाव में दोनों राज्यों में पार्टी ने कोई स्थानीय चेहरा तय किए बगैर ही चुनाव लड़ा था. हरियाणा में 47 सीटें जीतकर पार्टी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी तो महाराष्ट्र में सर्वाधिक 122 सीटें जीतने के बाद भी बहुमत से दूर रहने पर शिवसेना के साथ गठबंधन कर सरकार बनाना पड़ा था.

विधानसभा चुनाव 2019 Results Updates :  

4:12 PM: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एनडीटीवी इंडिया से कहा, हमें थोड़ा और समय मिलता तो पूर्ण बहुमत मिल जाता

3:31 PM: भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई से करीब 58000 वोटों से चुनाव जीत गए हैं

2: 09 PM: एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार ने कहा, विपक्ष ने काफी मेहनत की और कांग्रेस-एनसीपी के सभी सदस्‍यों ने काम किया और अपना बेस्‍ट दिया. सत्ता आती है, सत्ता जाती है लेकिन उद्देश्‍य के लिए प्रतिबद्ध रहना जरूरी है और लोगों ने जो प्‍यार जताया हम उसके लिए उन्‍हें धन्‍यवाद देते हैं

1:15 PM :  महाराष्ट्र में बीजेपी प्रत्याशी पंकजा मुंडे हारी

 1:05 PM : हरियाणा में बीजेपी की सीटें 39, कांग्रेस 31 सीट पर आगे

12: 05 PM : सरकार गठन को लेकर सोनिया गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच बातचीत

12: 05 PM : बीजेपी सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि पार्टी आलाकमान ने अपने सभी प्रवक्ताओं को कहा हैं टीवी डिबेट में जेजेपी पर हमले ना करें. दूसरी ओर दुष्यंत चौटाला ने कल दिल्ली में जेजेपी कार्यकारणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में  नई सरकार के लिए जेजेपी के रुख तय होगा. 

11: 36 AM : हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार के 7 मंत्री पीछे

11: 16 AM : महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन को 160 और कांग्रेस एनसीपी गठंबंधन को 96 सीटें मिलती दिखा दे रही हैं. 

11: 16 AM : हरियाणा में बीजेपी 42, कांग्रेस, 27 और अन्य के खाते में 2 सीटें जाते दिखाई दे रही हैं

11: 16 AM : महाराष्ट्र में बीजेपी 94, शिवसेना-64, कांग्रेस-42, एनसीपी-52 को सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं 

11: 10 AM : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव : सत्तारूढ़ भाजपा ने 5 सीटों पर बढ़त बनाई

10:41 AM : हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली किया तलब

10:41 AM : हरियाणा में कांग्रेस की ओर से JJP नेता दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम पद का ऑफर, लेकिन चौटाला सीएम पद के लिए अड़े

10:32 AM : छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित चित्रकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस आगे

10:31 AM : पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जलालाबाद और फगवाड़ा सीट पर आगे चल रही है जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा क्रमश: दाखा और मुकेरियां सीट पर आगे चल रही हैं.

10:30 AM : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की दो सीटों धर्मशाला और पच्छाद में हुए उपचुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ बीजेपी को बढ़त 

10:16 AM : हरियाणा में बीजेपी का 75+ सीटों का सपना टूटा, कार्यालय और सीएम हाउस पर सन्नाटा पसरा 

10:09 AM : हरियाणा में बीजेपी-42 और कांग्रेस 27 सीटों पर आगे  

9:41 AM : दुष्यंत चौटाला की पार्टी हरियाणा में 6 सीटों पर आगे

9:27 AM : मनोहर लाल खट्टर 4500 वोटों से आगे

9:23 AM : महाराष्‍ट्र में सतारा लोकसभा उपचुनाव में एनसीपी को बढ़त

9:22 AM : महाराष्ट्र में बीजेपी 101 और महाराष्ट्र 59 सीटों पर आगे है.

9:15 AM : हरियाणा में कांग्रेस को 12 सीटों का फायदा 

9:15 AM :  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में BJP-शिवसेना को बहुमत

9:06 AM : महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी 55 और हरियाणा में कांग्रेस 21 सीटों पर आगे

9:05 AM : महाराष्ट्र में बीजेपी 123 और हरियाणा में 49 सीटों पर आगे

8:57 AM : NCP प्रमुख शरद पवार के पुत्र अजित पवार और छगन भुजबल पीछे, शिवसेना के आदित्य ठाकरे आगे

8:50 AM : शुरुआती रुझानों में हरियाणा में मिला बीजेपी को बहुमत, महाराष्ट्र में भी NDA 100 सीटों पर आगे

8:48 AM : महाराष्ट्र में कांग्रेस+एनसीपी 37 और हरियाणा में कांग्रेस 13 सीटों पर आगे

8:46 AM : हरियाणा में बीजेपी 44 और एनडीए 94 सीटों पर आगे 

8:38 AM : महाराष्ट्र में एनडीए- 80 और कांग्रेस+ एनसीपी 23 सीटों पर आगे

8:38 AM : हरियााणा में  बीजेपी 28 और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे

8:36 AM : महाराष्ट्र में एनडीए 82 और हरियाणा बीजेपी में 31 सीटों पर आगे

8: 27 AM : हरियाणा में बीजेपी 22, महाराष्ट्र में एनडीए 42 सीटों पर आगे  

8: 17 AM  : महाराष्ट्र में एनडीए 34 और हरियाणा में बीजेपी 15 सीटों पर आगे

8: 15 AM  : महाराष्ट्र में एनडीए को 1 सीट का फायदा, हरियाणा मे ंबीजेपी को 1 सीट का नुकसान

8: 15 AM  : महाराष्ट्र में एनडीए 26 सीटों पर आगे, हरियाणा में 10 सीटों पर आगे

8: 12 AM : हरियाणा (Haryana) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2019) के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में एनडीए 17 आगे है और हरियाणा में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है 

महाराष्ट्र में बीजेपी कार्यालय के अंदर जश्न की तैयारी

By Election Results 2019: दो लोकसभा सीटों और 51 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में हार-जीत का फैसला

बीजेपी ने दोनों राज्यों का विधानसभा चुनाव तब प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ा था. नतीजे घोषित होने के बाद पार्टी ने हरियाणा में गैर जाट मनोहर लाल खट्टर और महाराष्ट्र में गैर मराठा ब्राह्मण चेहरे फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाकर सबको चौंका दिया था. मगर इस बार पार्टी ने हरियाणा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के चेहरे को ही आगे कर चुनाव लड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह राज्यों की हर चुनावी रैली में मुख्यमंत्रियों का गुणगान करते रहे.

हरियाणा के जींद में मतगणना स्थल

भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विरासत में मिली सियासत, अब राजनीतिक भविष्य का फैसला

21 अक्‍टूबर को हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिये हुये मतदान में हरियाणा में करीब 65 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 60.5 प्रतिशत मतदान हुआ. हरियाणा में लगभग 1.82 करोड़ मतदाता हैं. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की तुलना में शाम मतदान का प्रतिशत कम रहा. 2014 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 71.86 प्रतिशत और 2019 के लोकसभा चुनाव में 70.35 प्रतिशत मतदान हुआ था. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिये कुल 3237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. 2014 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 63.08 प्रतिशत और 2019 में लोकसभा चुनाव में 60.79 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसकी तुलना में इस बार मतदान का प्रतिशत 60.5 प्रतिशत रहा.

अन्य बड़ी खबरें :

Maharashtra Election Results 2019 Live Updates: क्‍या देवेंद्र फडणवीस कर पाएंगे महाराष्‍ट्र की सत्ता में वापसी

Election Results 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम कैसे करें चेक, यहां जानिए अक्सर पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com