विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2015

'महा जोकपाल' से बौखलाई 'आप', भूषण पिता-पुत्र को भाजपा में जाने की सलाह दी

'महा जोकपाल' से बौखलाई 'आप', भूषण पिता-पुत्र को भाजपा में जाने की सलाह दी
प्रशांत भूषण
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के जनलोकपाल विधेयक को ‘महा जोकपाल’ करार देने से बौखलाई आम आदमी पार्टी (आप) ने शांति भूषण और प्रशांत भूषण को भाजपा में शामिल हो जाने की सलाह दे दी है। आप का दावा है कि यह विधेयक दिल्ली में आप की सत्ता के पहले 49 दिनों के दौर में पेश किए गए विधेयक के समान ही है।  

भाजपा के इशारे पर विरोध
आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को शांति भूषण और प्रशांत भूषण पर पलटवार करते हुए दावा किया कि वे भाजपा के इशारे पर जनलोकपाल विधेयक का विरोध कर रहे हैं। पार्टी ने कहा है कि प्रस्तावित विधेयक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पहले के 49 दिनों के कार्यकाल के दौरान पेश किए गए विधेयक के समान है।

भूषण की आलोचनाओं को खारिज करते हुए दिल्ली के सत्तारूढ़ दल ने कहा कि पिता-पुत्र दोनों को अब भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए। भूषण ने भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक को ‘महा जोकपाल’ करार दिया है और आरोप लगाए हैं कि प्रावधानों को कमजोर किया गया है। इसे केंद्र को ‘उकसाने’ के लिए बनाया गया है।

भूषण को घेरने के लिए चड्ढा मैदान में
पलटवार करते हुए आप ने अपने प्रवक्ता राघव चड्ढा को मैदान में उतारा। उन्होंने प्रशांत के पिता शांति भूषण के साथ मिलकर जनलोकपाल विधेयक पर गूगल हैंगआउट का आयोजन किया था। अन्ना आंदोलन के दौरान वे मुख्य भूमिका में शामिल थे। चड्ढा ने कहा, ‘यह वही विधेयक है जिसे आप सरकार ने (अपने 49 दिनों के शासनकाल के दौरान) पेश किया था। प्रशांत जी को कोई दिक्कत नहीं थी जब यही विधेयक आप की पिछली सरकार के दौरान पेश किया गया था।’ उन्होंने कहा, ‘उस वक्त उन्होंने कोई मुद्दा क्यों नहीं उठाया? अब जब भाजपा सत्ता में है तो वह नहीं चाहते कि लोकपाल केंद्र की जांच करे। उन्हें भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए और भाजपा नेता अरुण जेटली और भूषण के बीच जनसंपर्क बनाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें पहले अपनी पार्टी (भाजपा) से कहना चाहिए कि केंद्र में लोकपाल की नियुक्ति करे।’

केंद्र को दिल्ली लोकपाल के दायरे में लाने पर आपत्ति
आप की दिल्ली इकाई के सचिव सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली लोकपाल के दायरे में केंद्र को लाने का विरोध कर भूषण ‘भाजपा का पक्ष’ ले रहे हैं। गौरतलब है कि प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव आप के संस्थापक सदस्यों में थे और नेतृत्व के साथ मतभेद होने के बाद ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के लिए उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। बहरहाल शांति भूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

(पढ़ें  : केजरीवाल सरकार का जनलोकपाल बिल 'महा-जोकपाल' है : प्रशांत भूषण)

आप पर जनलोकपाल का मसौदा कमजोर करने का आरोप
प्रशांत भूषण ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल पर लोगों से ‘सबसे बड़ा धोखा’ करने के आरोप लगाया और कहा कि अन्ना आंदोलन के दौरान जनलोकपाल का जो मसौदा था उसे कमजोर किया गया। वहीं शांतिभूषण ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की। प्रशांत ने जनलोकपाल विधेयक के कुछ प्रावधानों को पढ़कर सुनाया, जिसे दिल्ली सरकार ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र के मंत्रियों और अधिकारियों को प्रस्तावित विधेयक के तहत ‘जानबूझकर’ रखा गया है ताकि केंद्र से संघर्ष को उकसाया जा सके।

सोमवार को सदन में पेश होगा विधेयक
आप नेता संजय सिंह ने जनलोकपाल विधेयक को लेकर भूषण पर लोगों को ‘भ्रमित’ करने के आरोप लगाए। पार्टी के एक अन्य नेता आशुतोष ने कहा, ‘पहले उन्होंने (भूषण) अरुण जेटली के इशारे पर आप को परास्त करने का प्रयास किया और अब उन्हें लोकपाल पर आपत्ति है।’ विधेयक सोमवार को सदन में पेश किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, आम आदमी पार्टी, जनलोकपाल बिल, शांति भूषण, प्रशांत भूषण, महा जोकपाल, भारतीय जनता पार्टी - बीजेपी, अरुण जेटली, आप प्रवक्ता राघव चड्ढा, आशुतोष, Delhi Government, Janlokpal In Delhi, Aam Aadmi Party, AAP, Shanti Bhushan, Prashant Bhushan, Maha Jockpal, BJP, Cen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com