विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

मदुरै : पब्लिक टॉयलेट का उपयोग करने के बाद चेक से किया पांच रुपये का भुगतान

मदुरै : पब्लिक टॉयलेट का उपयोग करने के बाद चेक से किया पांच रुपये का भुगतान
मदुरै: नोटबंदी के इस दौर में लोकल स्‍टोरों और सब्‍जी की दुकानों पर एप आधारित पेमेंट या प्‍लास्टिक करेंसी के बढ़ते चलन के बीच यहां के एक शख्‍स ने अपने अंदाज में ही इसका मुज़ाहरा किया. इस शख्‍स ने एक सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने के बाद भुगतान के रूप में ''पब्लिक टॉयलेट'' के नाम से पांच रुपये का चेक काट के दे दिया.

इस संबंध में दो दिसंबर को फेसबुक यूजर बी मुरलीधरन ने पोस्‍ट करके उस चेक को सोशल मीडिया पर शेयर किया और उसके बाद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शेयर किया.


मुरलीधरन ने फेसबुक पर लिखा, ''देश कैशलेस इकोनॉमी की तरफ बढ़ रहा है. इस‍ लिहाज से मदुरै में पब्लिक टॉयलेट करने के बाद पांच रुपये का चेक दिया.''

उल्‍लेखनीय है कि आठ नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी की घोषणा की. उसके बाद से नए नोटों को पाने के लिए बैंकों और एटीएम की कतारों में लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, फेसबुक, करेंसी बैन, 500-1000 के नोट, Demonetisation, Facebook, Currency Ban, 500-1000 Notes