चीन मुद्दे पर राहुल गांधी के कमेंट को लेकर मध्‍यप्रदेश के मंत्री ने कसा तंज, 'इतनी अच्‍छी क्‍वालिटी का..'

मध्‍य प्रदेश के मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘10 दिन में कर्जा माफ, 15 मिनट में चीन साफ. मैं तो उस गुरु को नमन कर रहा हूं, जिसने इन्हें पढ़ाया है. इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा वह (राहुल) लाते कहां से हैं?

चीन मुद्दे पर राहुल गांधी के कमेंट को लेकर मध्‍यप्रदेश के मंत्री ने कसा तंज, 'इतनी अच्‍छी क्‍वालिटी का..'

राहुल गांधी के कमेंट पर मध्‍य प्रदेश के मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने तंज कसा है

खास बातें

  • भारत-चीन विवाद को लेकर राहुल गांधी ने की थी टिप्‍पणी
  • कहा था, UPA सरकार होती तो चीन सेना को भगाने में 15 मिनट लगते
  • नरोत्‍तम बोले, उस गुरु को नमन करता हूं जिन्‍होंने इन्‍हें पढ़ाया
भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने  पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद (India-China Border Dispute)पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष किया. राहुल गांधी के ‘संप्रग सरकार (UPA Government) होती तो चीनी सेना को भगाने में 15 मिनट भी नहीं लगते' संबंधी बयान पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा, ‘‘यह मेरी समझ से परे है कि इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा वह कहां से लाते हैं.'' 

कृषि कानून पारित होने के वक्त गैरमौजूदगी पर राहुल के जवाब ने सबको किया खामोश

पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में चीन की सेना के साथ करीब पांच महीने से जारी गतिरोध को लेकर भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के शासनकाल में ‘‘चीन की हमारे देश की सीमा में घुसने की हिम्मत नहीं होती, अगर संप्रग सत्ता में होता तो हमने चीन को वहां से कब का भगा दिया होता, इसमें 15 मिनट नहीं लगते.'' मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘10 दिन में कर्जा माफ, 15 मिनट में चीन साफ. मैं तो उस गुरु को नमन कर रहा हूं, जिसने इन्हें पढ़ाया है. इतनी अच्छी क्वालिटी का नशा वह (राहुल) लाते कहां से हैं? यह समझ में नहीं आया मुझे तो.'' 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि यदि उनकी पार्टी इन राज्यों में सत्ता में आएगी तो सरकार बनने के 10 दिन के अंदर दो लाख रूपये तक का किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. मिश्रा को राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया था, जिसमें उन्होंने (राहुल) भारत एवं चीन के बीच सीमा पर तनाव को लेकर केन्द्र की भाजपा नीत राजग सरकार (NDA Government) पर निशाना साधा था.

किसान बचाओ आंदोलन : खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे राहुल गांधी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)