मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच में एक बुजुर्ग के साथ हुई बर्बरता का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. नीमच में भगवान की मूर्ति के साथ अनादर के शक में कुछ युवकों ने बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा. बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी युवकों ने बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पिटाई (Old Man Beaten) तो की ही साथ ही उसके बाल भी काट दिए. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बुजुर्ग मदन लाल की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. यह वीडियो शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है. पुलिस की मानें तो बुजुर्ग की मानसिक हालत भी थोड़ी बिगड़ी हुई है.
Barbaric A mentally unstable old man Madanlal beaten, hair chopped in full public glare over suspicision of desecrating idol at temple in Neemuch @ndtv @ndtvindia @manishndtv @GargiRawat @DGP_MP @ChouhanShivraj @vinodkapri pic.twitter.com/J0PMgbgam7
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 17, 2021
सीएसपी नीमच राकेश मोहन शुक्ल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिस पर संज्ञान लिया गया है. बुजुर्ग की पिटाई के मामले की जांच की जा रही है. किसी को भी अधिकार नहीं है कि वह इस तरह मारपीट करे. विक्षिप्त व्यक्तियों की पिटाई के मामले में अलग से कानून भी है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने संज्ञान ले लिया है इसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि एमपी में ऐसे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनके वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस हरकत में दिखाई दी. पुलिस इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दे रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं