विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2015

इंदौर में नगरपालिका अध्यक्ष 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इंदौर में नगरपालिका अध्यक्ष 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
इंदौर: मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने खरगोन जिले की सनावद नगरपालिका के अध्यक्ष को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसे प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है।

इंदौर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, सनावद में भवन निर्माता प्रवीण सिंह सोलंकी आनंद विहार आवासीय कॉलोनी में व्यावसायिक परिसर का निर्माण करा रहे हैं। इसकी मंजूरी के लिए नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने उससे 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रवीण ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अरुण मिश्रा से की।

लोकायुक्त के पुलिस उप-अधीक्षक बीएस परिहार ने रविवार को संवादाताओं को बताया कि भवन निर्माता की शिकायत की जांच के बाद शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर किया गया।

आरोपी को जमानत मिल गई है। बताया गया कि सनावद नगरपालिका के अध्यक्ष शनिवार को नगरीय प्रशासन के इंदौर कार्यालय पहुंचे थे और उसी दौरान 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदौर, मध्य प्रदेश, खरगोन, रिश्वत, नगरपालिका, Indore, Madhya Pradesh, Bribe, Municipal Council