
सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि यह टिप्पणी उनका मानसिक स्तर दर्शाती है. (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने रविवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की 'देशद्रोही टिप्पणी' (Traitor Temark) को लेकर पलटवार किया है. सिंधिया ने कहा कि यह टिप्पणी उनका मानसिक स्तर दर्शाती है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मैं उस स्तर तक गिरना नहीं चाहता हूं, उन लोगों को क्या कहूं जिन्होंने ओसामा (ओसामा बिन लादेन को) को ओसामा जी कहा और कहा कि सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 को निरस्त कर देंगे. वह जो कहते हैं वो उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है. जनता तय करेगी कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं."
यह भी पढ़ें
4 महीने के अंदर 'ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम' का शुल्क घटेगा, सिंधिया ने कहा
ट्वटिर यूजर्स ने नए एयरलाइन नियमों को बताया बेतुका तो उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- सहमत, जांच कराएंगे
3 सदस्यों की कमेटी करेगी इंडिगो में दिव्यांग बच्चे को यात्रा करने से रोकने की जांच : ज्योतिरादित्य सिंधिया
दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक जनसभा में कहा था कि सिंधिया ने कांग्रेस को धोखा दिया है और विधायकों को पैसे बांटकर पार्टी की सरकार गिरा दी है. सिंह ने कहा था, "इतिहास देशद्रोहियों को माफ नहीं करेगा. आने वाली पीढ़ियां देशद्रोहियों को याद करेंगी."
'35 दिनों में 44 नई फ्लाइट्स' : ज्योतिरादित्य सिंधिया का मध्य प्रदेश को तोहफा
बता दें कि 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद मार्च 2020 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी.
"एक तरफ दमदार, एक तरफ ईमानदार": PM मोदी और CM योगी पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया