विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

मध्य प्रदेश के माथे से बीमारू राज्य का कलंक मिटा : शिवराज

मध्य प्रदेश के माथे से बीमारू राज्य का कलंक मिटा : शिवराज
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को देश के 69वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि राज्य हर क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाला प्रदेश बन गया है और अब मध्य प्रदेश के माथे से बीमारू प्रदेश होने का कलंक मिट चुका है।

राजधानी भोपाल के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण और परेड की सलामी लेने के बाद शिवराज ने शहीदों के बलिदान को याद किया और उनके प्रति सम्मान जताया।

उन्होंने प्रदेश में हुए विकास का जिक्र करते हुए कहा, "हमारे प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य के रूप में हुआ करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। राज्य में आर्थिक विकास दर दहाई पर पहुंच गई है और कृषि विकास दर 20 फीसदी के आसपास है।"

उन्होंने किसानों के हित के लिए चलाई जा रही परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य कृषि को फायदे का पेशा बनाना है। इसलिए किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण दिए जा रहे हैं और सरकार 10 प्रतिशत की सब्सिडी भी दे रही है। इसके अलावा सिंचाई की सुविधा में भी इजाफा हुआ है।

शिवराज ने आजादी की वर्षगांठ पर प्रदेश वासियों को भरोसा दिलाया कि हर वर्ग के उत्थान और विकास के लिए उनकी सरकार काम करती रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वतंत्रता दिवस, शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh, Independence Day, Hindi News