
मध्यप्रदेश के सागर में बिजली बिल की वसूली करने आए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने घर से बाइक को जब्त कर लिया. इस दौरान महिला कर्मचारी केसामने गुहार लगाती रही, लेकिन बिजली कर्मचारी नहीं माने और घर से बाइक को जब्त कर लिया.ये मामला केसली गांव का बताया जा रहा है. इस दौरान घरवाले तत्काल बिल के भुगतान की बात कहते रहे, लेकिन कर्मचारी नहीं माने और बाइक को जब्त कर लिया.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. बुजुर्ग महिला लगातार कर्मचारियों से गुहार लगा रही हैं, लेकिन कर्मचारियों ने उनकी एक न सुनी और बाइक कोलेकर निकल गए.
सागर में बिजली बिल की वसूली करने आए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने घर से बाइक को जब्त कर लिया, इस दौरान महिला कर्मचारी के सामने गुहार लगाती रही, लेकिन बिजली कर्मचारी नहीं माने और घर से बाइक को जब्त कर लिया @ndtv @ndtvindia #FarmersProtest #Farmers pic.twitter.com/Y6jdbyyoyJ
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 28, 2021
बता दें जनवरी की शुरुआत में ही मध्य प्रदेश छतरपुर जिले में एक किसान ने कथित तौर बकाया बिजली बिल (outstanding electricity bill) को लेकर परेशान किए जाने से व्यथित होकर खुदखुशी ( farmer commits suicide) कर ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित सुसाइड नोट में किसान ने अपने अंगों को बेचकर बिजली विभाग के कर्ज को चुकाने की बात कही है.
मातगुवां गांव में 35 साल के मुनेंद्र राजपूत ने फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों के मुताबिक, मुनेंद्र की फसल खराब हो गई थी. इसकी वजह से वह बिजली का बिल नहीं जमा कर पा रहे थे. बिजली विभाग के अधिकारियों ने नोटिस जारी कर बकाया 87 हजार जमा करने को कहा था. कुछ दिनों बाद मुनेंद्र की आटा चक्की और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया. इससे परेशान होकर किसान ने खेत पर जाकर फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली.
साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिखा है. इसमें लिखा था कि बकाया बिजली बिल के लिए विभाग के कर्मचारी लगातार परेशान कर रहे हैं. यहां तक कि मेरी बाइक भी उठा ले गए. मेरे मरने के बाद मेरा शरीर सरकार को सौंप दिया जाए और मेरे शरीर का एक-एक अंग बेचकर बिजली विभाग का बकाया कर्ज चुक दिया जाएगा.किसान ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उसकी तीन बेटियां हैं और एक बेटा है, इनमें से कोई भी अभी 16 साल से अधिक उम्र का नहीं है. मामले में पुलिस का कहना है कि बिजली कंपनी के बकाया और सुसाइड नोट की जांच के बाद जो सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं