मध्य प्रदेश : बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवारी में एक तीन साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. एएसपी प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि घटना निवारी के पास सेतपुरा गांव की है.

मध्य प्रदेश : बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सेना बचाव कार्य में जुटी है. (सांकेतिक तस्वीर)

निवारी:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवारी में एक तीन साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. एएसपी प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि घटना निवारी के पास सेतपुरा गांव की है. बच्चे को बचाने की कवायद जारी है और सेना मौके पर पहुंच गई है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने विश्वास जताया है कि बच्चे को सही-सलामत बाहर निकाल लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है. मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा. ईश्वर बच्चे को  दीर्घायु प्रदान करें, आप और हम सब मिलकर प्रार्थना करें.'

VIDEO: बोरवेल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है मासूम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)