विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2013

लखनऊ में एक ही समुदाय के दो गुटों में हुए संघर्ष के बाद तनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुराने शहर में बीती रात एक ही समुदाय के दो गुटों में हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत और चार लोगों के घायल हो जाने के बाद से वहां अब भी तनाव बना हुआ है और दिन में चाकूबाजी एवं पथराव की घटनाएं हुई हैं।

प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अरुण कुमार ने बताया है कि बीती रात हुए संघर्ष में मारे गए व्यक्ति के शव को आज जब दफनाने के लिए ले जाया जा रहा था तो पुराने लखनऊ के रामगंज इलाके में स्थानीय लोगों ने नारे बाजी की।

इस दौरान छिटपुट पथराव भी हुआ। प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजे की मांग कर रहे थे।

इस उल्लेख पर कि आज दिन में पुराने लखनऊ के किसी स्थान पर वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एक व्यक्ति को चाकू मारे जाने की खबर है कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाके के लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के लिए गुरुवार को वहां आरएएफ और एटीएस के कमांडो दस्ते ने फ्लैग मार्च किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, लखनऊ में तनाव, लखनऊ में दंगा, Uttar Pradesh, Lucknow Tense, Riots In Lucknow