Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लखनऊ में 2 फरवरी को पुलिस ने चोरी के आरोप में इस बच्चे को उठा लिया और उसके कान में बिजली के झटके दिए। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में यूपी पुलिस को नोटिस जारी किया है।
लखनऊ में 2 फरवरी को पुलिस ने चोरी के आरोप में कक्षा एक के एक बच्चे को उठा लिया और उसे कान में बिजली के झटके दिए। इसके बाद जब जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पीड़ित बच्चे को पेश किया गया, तब उसके कानों के पीछे गंभीर जख्म पाए गए।
पुलिस ने बच्चे को प्रताड़ित करने के आरोपों से इनकार किया और कहा कि बच्चे को उनके हवाले करने से पहले लोगों ने बुरी तरह पिटाई की थी। बच्चे की हालत देखते हुए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने उसे तुरंत छोड़ने का आदेश दिया था।
एनएचआरसी ने कहा है कि यदि मीडिया की रिपोर्ट सही है, तो इससे मानवाधिकार उल्लंघन का गंभीर मुद्दा खड़ा होता है। आयोग ने लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लखनऊ पुलिस प्रताड़ना, बच्चे पर अत्याचार, पुलिस टॉर्चर, बिजली के झटके, Lucknow Police Torture, Child Tortured, Electric Shocks