Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में एक दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक महिला श्रम विभाग की बड़ी अधिकारी थीं, जबकि उनके पति पिछले साल बैंक से रिटायर हुए थे।
दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। हत्या चाकू से की गई है और पुलिस का कहना है कि दोनों के शरीर पर कई जगह चाकूओं के निशान पाए गए हैं। मृतक दंपती की एक बेटी है जो दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करती है। मृतक महिला बाराबंकी में तैनात थीं। दोनों पति−पत्नी विपुल खंड के मकान में अकेले रहते थे।
ये वह इलाका है जहां राज्य के बड़े नेता और आला अधिकारियों का घर है। ऐसे में यहां इस वारदात का हो जाना सूबे की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं