लोकसभा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 जवानों को मंगलवार को लोकसभा में श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों के सम्मान में कुछ पल का मौन भी रखा गया।
सुबह सदन की कार्रवाई शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नक्सली हमले की जानकारी देते हुए कहा कि 18 जुलाई 2016 को बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद और पांच जवान घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सदन इन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
लोकसभा अध्यक्ष ने 31 मई 2016 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सेना के आयुध डिपो में लगी आग का भी जिक्र किया जिसमें 17 लोग मारे गए थे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पंपोर जिले में 25 जून 2016 को सीआरपीएफ के वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले का भी उन्होंने उल्लेख किया। इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे और 20 अन्य घायल हुए थे।
सुमित्रा महाजन ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं में 96 लोगों की मौत हो गई। सदन में सदस्यों ने कुछ पल मौन रहकर दिवंगत लोगों के प्रति सम्मान प्रकट किया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुबह सदन की कार्रवाई शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नक्सली हमले की जानकारी देते हुए कहा कि 18 जुलाई 2016 को बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद और पांच जवान घायल हो गए। उन्होंने कहा कि सदन इन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
लोकसभा अध्यक्ष ने 31 मई 2016 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सेना के आयुध डिपो में लगी आग का भी जिक्र किया जिसमें 17 लोग मारे गए थे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पंपोर जिले में 25 जून 2016 को सीआरपीएफ के वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले का भी उन्होंने उल्लेख किया। इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे और 20 अन्य घायल हुए थे।
सुमित्रा महाजन ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं में 96 लोगों की मौत हो गई। सदन में सदस्यों ने कुछ पल मौन रहकर दिवंगत लोगों के प्रति सम्मान प्रकट किया।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं