आपकी जेब पर पड़ी एक और मार, और महंगा हो गया LPG सिलेंडर, जानिए क्या हैं नई कीमतें

LPG Cylinder Price : आज से कुकिंग गैस सिलिंडर और महंगा हो गया है. प्रति सिलिंडर दाम 25 रुपये बढ़ा दिया गया है. वहीं, 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलिंडर 76 रुपये महंगा हुआ है. पिछले छह महीनों में 14.2 किलोग्राम वाला सिलिडर 140 रुपये महंगा हुआ है.

नई दिल्ली:

LPG Cylinder Price: जुलाई महीने की शुरुआत के साथ आपकी और जेब पर एक और मार पड़ी है. महीने के पहले दिन से ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर (liquefied petroleum gas) की नई कीमतें लागू हो रही हैं. आज से कुकिंग गैस सिलिंडर और महंगा हो गया है. प्रति सिलिंडर दाम 25 रुपये बढ़ा दिया गया है. वहीं, 19 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलिंडर 76 रुपये महंगा हुआ है. नई बढ़ोतरी को मिलाकर देखें तो पिछले छह महीनों में 14.2 किलोग्राम वाला सिलिडर 140 रुपये महंगा हुआ है.

अगर दिल्ली-मुंबई की बात करें तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के मुताबिक, आज से गैर-सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम वाला कुकिंग गैस सिलिंडर आप 834.50 रुपये में खरीद पाएंगे. चेन्नई में एलपीजी गैस सबसे महंगा बिक रहा है. यहां एक स्टैंडर्ड साइज का कुकिंग गैस सिलिडंर ग्राहक 850.50 रुपये में खरीद पाएंगे. बता दें कि IOC देश में Indane ब्रांड नेम से एलपीजी गैस सिलिंडर सप्लाई करता है. 

क्या हैं बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

- दिल्ली में एक 14.2 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत 809 से बढ़कर 834.59 रुपये हुई.

- कोलकाता में ग्राहक इस साइज का सिलिंडर अब 835.50 रुपये में बिकेगा.

- मुंबई में ग्राहक एक सिलिंडर के लिए 809 की जगह 834.50 रुपये चुकाएंगे.

- चेन्नई में एक सिलिंडर के लिए ग्राहकों को 825 की बजाय 850.50 रुपये चुकाना पड़ेगा.

बता दें कि सरकार फिलहाल हर घर को 14.2 किग्रा के 12 सिलिंडरों पर हर साल सब्सिडी देती है. अगर कोई भी घर इससे ज्यादा सिलिंडर खरीदता है तो उसे मार्केट रेट के हिसाब से गैस खरीदनी पड़ती है. मिलने वाली इस सब्सिडी का अमाउंट हर महीने के हिसाब से अलग-अलग होता है. सब्सिडी का रेट क्रूड ऑयल और फोरेक्स रेट पर निर्भर होता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इसके अलावा एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं. इसमें 2,354 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि हुई है. अब दिल्ली में नई कीमतें 68,262 प्रति किलोलीटर हो गई हैं.