Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुरादनगर थाना क्षेत्र की वर्धमानपुरम पुलिस चौकी में बुलंदशहर से भागकर गाजियाबाद आए एक प्रेमी युगल ने सल्फास खाकर जान दे दी। एसपी ने पूरी चौकी के पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
गुरुवार को कांता के पति को इसकी खबर लगी तो उसने शाम को थानाक्षेत्र की वर्धमान पुलिस चौकी में आकर शिकायत की। इसके बाद चौकी पर तैनात सिपाही इकबाल हैदर जैदी, लोकेश कुमार और सुरेशचंद पंवार ने मोरटा पर छापा मारकर दोनों को हिरासत में ले लिया। तीनों सिपाही कांता और रुक्कन को चौकी पर ले आए। एसपी सिटी ने बताया कि देर रात चौकी में कांता और रुक्कन के मुंह से झाग निकलने लगे। जिसके बाद दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।
अनुमान लगाया जा रहा है कि कांता अपने पास सल्फास लायी थी जिसे दोनों ने निगल लिया। एसपीसिटी शिवशंकर यादव ने बताया कि चौकी प्रभारी विनोद कुमार उपाध्याय सहित तीनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष द्वारा शिकायत किए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं