विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2014

मुझे नहीं पता क्या है लव जिहाद : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

मुझे नहीं पता क्या है लव जिहाद : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लव जिहाद से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि लव जिहाद क्या है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

एक संवाददाता सम्मेलन में मंत्रालय के 100 दिनों के काम काज लेखा जोखा प्रस्तुत करने के दौरान इस मामले में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा, "लव जिहाद क्या है?"

उन्होंने कहा, "यह क्या है? मुझे नहीं पता। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं।"

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता खासकर उत्तर प्रदेश के, इस मुद्दे को उठा चुके हैं।

दसअसल, मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती से शादी और फिर युवती के हिंदू से मुस्लिम धर्म में परिवर्तन को ही हिंदू कट्टरवादियों ने लव जिहाद नाम दिया है।

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार धर्म के नाम पर देश में किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा, "अल्पसंख्यकों को हमारी सरकार में विश्वास होना चाहिए। जाति या धर्म के नाम पर हम किसी के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। हम सबको न्याय सुनिश्चित करेंगे। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।"

दरअसल, मंत्री उस सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें कथित तौर पर निर्दोष मुस्लिम युवकों को आतंकवाद के नाम पर विभिन्न जेलों में बंद कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी सरकार के 100 दिन, लव जिहाद पर राजनाथ सिंह, Home Minister On Love Jihad, 100 Days Of Narendra Modi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com