विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी है : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी है : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी है. (फाइल फोटो)
सहारनपुर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी है. राजनाथ ने चुटकी लेते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान राहुल गांधी अपना फोटो मीडिया में लाने के लिए 4 हजार रुपये लेने के लिए लाइन में लगते हैं, तो कभी मंच से अपना फटा कुर्ता दिखाकर खुद को गरीब बताने का प्रयास करते हैं, तो अगले ही पल नववर्ष विदेश में मनाते हैं.

राजनाथ सहारनपुर जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा हारी हुई लडाई को लड़ने का काम कर रहे हैं. बसपा मुखिया मायावती पर जातियों को बांटने का आरोप लगाया और सपा के विकास के संबंध में उत्तर प्रदेश के गुंडाराज, अपराधीकरण, बिजली, सड़कों पर प्रहार किया.

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है. साथ ही वादा किया कि अब गरीब बच्चों को कक्षा एक से 12 तक मुफ्त शिक्षा व इससे आगे अच्छे नंबर लाने पर स्नातक मुफ्त शिक्षा देगी. मिल मालिकों को किसानों का गन्ना तौलते ही तुरंत चैक देना होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, आतंकवाद, नक्सलवाद, केंद्रीय गृहमंत्री, राजनाथ सिंह, Notbandi, Terrorism, Racism, Union Home Minister, Rajnath Singh, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com